Haryana

राेहतक: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक व साथी

कलानौर के पास हुआ हादसा, कुछ ही देर में आग के गोले में तब्दील हो गई कार

रोहतक, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । कस्बा कलानौर के कॉलेज मोड़ पर एक चलती कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार चालक व उसके साथी ने तुरंत कार से निकलकर जान बचाई। बाद में सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम रोहतक निवासी विजय पाल अपने दोस्त नीरज के साथ भिवानी से वापिस लौट रहा था। विजय पाल ने रोहतक निवासी सुमित नागपाल की गाड़ी ले रखी थी। जब विजय पाल कलानौर के कॉलेज मोड़ के समीप पहुंचा तो अचानक कार के अगले हिस्से से घुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई।

विजय पाल व उसका दोस्त तुरंत कार से बाहर आ गए और इसके बाद पूरी कार को आग ने अपने चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि विजयपाल व उसका साथी बिना देरी किये कार से निकल आए। इसी बीच सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों ने आधा घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस का मानना है कि शार्ट-सर्किट के चलते कार में आग लगी है और घटना की जानकारी कार मालिक को दे दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल