Uttar Pradesh

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में फायर मॉक ड्रिल एवं इवैक्यूएशन ड्रिल का प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण

पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मुरादाबाद में फायर मॉक ड्रिल एवं इवैक्यूएशन ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण लेते प्रशिक्षु।
पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मुरादाबाद में फायर मॉक ड्रिल एवं इवैक्यूएशन ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण लेते प्रशिक्षु।

मॉक ड्रिल में 1470 प्रशिक्षुओं ने अग्नि सुरक्षा उपायों व आपातकालीन स्थिति से निपटने का किया अभ्यास

मुरादाबाद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को व्यापक फायर मॉक ड्रिल एवं इवैक्यूएशन ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रिल का नेतृत्व सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने किया।

सीएफओ ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में 1470 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर अग्नि सुरक्षा उपायों एवं आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की प्रक्रिया का अभ्यास किया।

प्रशिक्षण के दौरान एफएसओ मोहित कुमार एवं स्वतंत्र कुमार ने मय अग्निशमन स्टाफ के साथ उपस्थित प्रशिक्षुओं को अग्निशमन, रेस्क्यू तकनीक एवं आपदा से निपटने की कार्यप्रणाली के बारे में अविस्तार अविस्तार से प्रशिक्षण दिया।

———–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल