
अहमदाबाद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के जोधपुर–बालेसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में गुजरात
के बनासकांठा और धनसुरा जिले के छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। मृतकों में तीन महिलाएं हैं।
राजस्थान पुलिस के अनुसार गुजरात के बनासकांठा और धनसुरा जिले से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे 20 श्रद्धालु टेंपो में सवार थे और सुबह करीब 5 बजे खारी बेरी गांव के पास टेंपो की अनाज से भरे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई।
बालेसर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि टेंपो जोधपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रेलर से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टेंपो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को तुरंत बालेसर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन मौके पर तीन महिलाओं की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर की मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल रेफर किया गया, जहां तीन और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब तक कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि 14 घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
मृतकों के नाम
1. केशाभाई कोह्याभाई वालंद (उम्र 65, बस स्टैंड के पास, पुँसरी, ता. तलोद, साबरकांठा)
2. प्रीतेश भरतभाई प्रजापति (टेंपो चालक) (उम्र 23, प्रजापतिवास, पुँसरी, ता. तलोद, साबरकांठा)
3. लोगलभाई कालूसिंह परमार (उम्र 39, रुघनाथपुरा, धन्सुरा, अरवल्ली)
4. नव्या कालूसिंह परमार (उम्र 3 वर्ष, रुघनाथपुरा, धन्सुरा, अरवल्ली)
5. जीनल प्रवीणभाई परमार (उम्र 12, रुघनाथपुरा, धन्सुरा, अरवल्ली)
6. कृष्णा परमार (उम्र 9 वर्ष, रुघनाथपुरा, धन्सुरा, अरवल्ली)
क्षेत्र में शोक का माहौल
हादसे की सूचना मिलते ही पूरे बनासकांठा और धनसुरा क्षेत्र में शोक और दुख का माहौल है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार ओवरस्पीडिंग या लापरवाही इसकी वजह हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे