
कानपुर, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के करीबी और सस्पेंड चल रहे इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी को शासन की ओर से बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला और उसकी बेटी को ग़लत तरीके से हिरासत में रखते हुए प्रताड़ित किया था। इसी से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निलम्बित इंस्पेक्टर आशीष को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उस पर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन न करने का आरोप था, जो विभागीय जांच में सही पाया गया। इस घटना में शामिल रहे एसआई पर कार्रवाई चल रही है।
उल्लेखनीय है कि, कानपुर में एनआरआई सिटी के रहने वाले कारोबारी के घर से 17 अप्रैल 2022 को चोरी हो गयी थी। उस समय नवाबगंज के थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी और चौकी इंचार्ज रानू रमेश चंद्र थे। इन लोगों ने कारोबारी के यहां काम करने वाली किशोरी और उसकी मां को पूछताछ के लिए उठाया था। मां-बेटी को पूछताछ के बाद रात करीब दो बजे वन स्टॉप सेंटर ले गए। वहां दूसरे दिन महिला ने बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। विभागीय जांच में आशीष और रानू रमेश चंद्र दोषी पाए गए। इस पर आशीष और रानू रमेश को बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया था। आशीष की ओर से जवाब नहीं आने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप