
बीजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला अस्पताल में हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों में संक्रमण से रौशनी कम होने के गंभीर मामले ने पूरे क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। इसी प्रकरण की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित छह सदस्यीय टीम आज रविवार काे बीजापुर से आवापल्ली के लिए रवाना हुई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम अस्पताल में उपचार प्राप्त कर चुके मरीजों तथा उनके परिजनों से मिलकर घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाएगी। जांच टीम का नेतृत्व भानुप्रतापुर विधायक सावित्री मंडावी कर रही हैं। टीम में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, बबलू खत्री और बब्बू राठी शामिल हैं। यह टीम अस्पताल में हुई संभावित लापरवाही, ऑपरेशन प्रक्रिया, उपकरणों की स्थिति और संक्रमण की वास्तविक वजहों की जांच करेगी। उधर, संक्रमण से प्रभावित सभी 9 मरीजों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में जारी है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। घटना के बाद पीड़ित परिवारों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे