Uttar Pradesh

दो पक्षों में लाठी – डंडे और पत्थर चले, आधा दर्जन घायल

फर्रुखाबाद, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना क्षेत्र के सोना जानकीपुर गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश में दो पक्षाें में मामूली तकरार के बाद जमकर लाठी डंडे चले और एक दूसरे पर पत्थर भी चलाए। इस मारपीट में एक पक्ष से कल्लू, उसकी बहन खुशबू , पूजा, भाई रवि प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से अंकित और विक्रम को भी चोटें आईं। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। ईएमटी रजनीश मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

सीएचसी में चिकित्सक डॉ. वशिष्ठ कटियार ने घायलों की जांच के बाद अंकित और विक्रम की हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया । गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar