
गुवाहाटी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने रविवार को गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जीएमडीए के अधीन पार्कों और जीएमसी के अधीन पार्किंग स्थलों के प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में शहर भर के पार्कों के रखरखाव, सार्वजनिक सुविधाओं के विकास और पार्किंग स्थलों के नियमन को बेहतर बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। मंत्री ने दोनों निकायों के बीच समन्वय को और मजबूत करने तथा व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जीएमसी के महापौर मृगेन शरणिया, जीएमडीए के अध्यक्ष नारायण डेका सहित दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मंत्री के सरकारी आवास, दिसपुर, गुवाहाटी में आयोजित हुई।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश