Assam

गुवाहाटी में गैस सिलिंडर से लगी भीषण आग, एक दंपत्ति की मौत

गुवाहाटी में गैस सिलिंडर विस्फोट से भीषण आग में इस दंपत्ति की हुई दर्दनाक मौत।

गुवाहाटी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के शहर गुवाहाटी के भरलुमुख क्षेत्र में बेटी के जन्मदिन पर खाना बनाने की तैयारी के दाैरान एक आवासीय इमारत में आग लगने से दंपत्ति की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि हादसा तब हुआ जब परिवार अपनी बेटी के जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था और खाना बना रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसी दौरान, गैस रिसाव के कारण सिलिंडर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गयी, जिसमें एक दंपत्ति की झुलसकर मौत हो गयी।

इससे पहले, स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतकों में पंपी चौधरी और उनके पति देबव्रत चौधरी हैं।

अधिकारियों ने गैस सिलिंडर में आई खराबी और सुरक्षा में संभावित चूक की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश