
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
बरेली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम बरेली के जन्म-मृत्यु कार्यालय में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र न बनाने पर सफाई नायक से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित हेमंत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर काशीनाथ समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड-62 चकमहमूद में तैनात हेमंत ने बताया कि 7 नवंबर की दोपहर वह जन्म-मृत्यु कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान सत्यार्थ प्रताप सिंह अपने एक रिश्तेदार के साथ आया और फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का दबाव डालने लगा। मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज की, लेकिन लोगों ने मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद दो अलग-अलग नंबरों से फोन कर हेमंत को बाहर बुलाया गया, जहां सत्यार्थ, काशीनाथ, अमित, अभिषेक भारद्वाज, काशीनाथ का भतीजा व कुछ अज्ञात लोग पहले से मौजूद थे। काशीनाथ ने कॉलर पकड़कर गाली-गलौज की और बाकी लोगों ने हेलमेट व मुक्कों से हमला कर दिया। इस दौरान हेमंत का पर्स, जिसमें करीब 6500 रुपये व जरूरी दस्तावेज थे, और गले की सोने की चेन गायब हो गई। इस विवाद काे समझाैता करके खत्म कराने की काेशिश की गई लेकिन जब बात नहीं बनी ताे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर काशीनाथ, सत्यार्थ समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें काशीनाथ हिस्ट्रीशीटर है। थाना प्रभारी ने कहा कि “मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार