
वाराणसी,16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम ने अपनी कीमती जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने अस्सी घाट पर अपनी अतिक्रमित 4500 वर्ग फीट भूमि काे शनिवार देर रात में अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कब्जा प्राप्त कर लिया। बाजार दर के अनुसार इस भूमि की कीमत लगभग 6.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
नगर निगम की यह भूमि ठीक अस्सी घाट पर स्थित है। नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार, इस भूमि पर विगत कई वर्षों से लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानें संचालित की जा रही थीं। नगर निगम टीम ने भूमि की पैमाइश कराई। इसके बाद सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में देर रात तक अतिक्रमण हटाने और कब्जा लेने की कार्यवाही की गयी। साथ ही भूमि पर कब्जे के साथ ही पीलर लगाकर बैरेकेटिंग भी करायी गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी