CRIME

घर का ताला तोड़ लाइसेंसी बन्दूक सहित लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद ,16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सूने घर का ताला तोड़कर चोरो ने लाइसेंसी बन्दूक सहित लाखो की चोरी कर ली। चोरो ने घटना को तब अंजाम दिया जब गृह स्वामी समेत पूरा परिवार विवाह समारोह में भाग लेने गया था।

कोतवाली क्षेत्र के गांव कलाखेल मऊरशीदा बाद निवासी राशिद अपनी भांजी की शादी में शामिल होने कमाल गंज गया था। देर रात जब राशिद परिवार सहित वापस घर लौटा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला।

घर के अंदर जाकर देखा तो लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर,35 हजार रुपये नकद

सोने चांदी के जेवरात चोर चोरी कर लेगये। गृह स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

सीओ राजेश द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। घटना का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar