नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के पुराने स्लम क्वार्टर में शनिवार सुबह गोली चलने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सुबह जानकारी मिली कि एक घर में महिला और पुरुष घायल अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घर नंबर 28बी में कमरे के अंदर एक महिला का शव मिला। जिसकी पहचान मुस्कान (24) के रूप में हुई है। वह गद्दे पर पड़ी मिली और उसके सिर पर गोली लगने का प्राथमिक अनुमान है। वहीं, पास के ही दूसरे कमरे में नीरज (25) गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। उसके सीने में भी गोली लगी है। नीरज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना स्थल पर मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में जुटी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और फायरिंग की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी