Jharkhand

विश्वनाथ महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का मंत्री ने किया उदघाटन

Photo
Photo

बोकारो, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पेटरवार स्थित प्‍लस 2 हाई स्कूल मैदान में आयोजित स्व विश्वनाथ महतो फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद और पूर्व विधायक बबीता देवी ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने पिता स्वर्गीय विश्वनाथ महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि विश्वनाथ महतो सामाजिक जीवन में प्रेरणास्रोत रहे हैं और वे ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते थे। इसके बाद मंत्री ने टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेलभावना विकसित होती है ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

मौके पर पूर्व विधायक बबीता देवी, कसमार प्रमुख नियोती कुमारी, पार्टी के कई कार्यकर्ता और दूर-दराज़ से आए दर्शक उपस्थित थे। मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार