

कोरबा, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने टीबी-कुष्ठ उन्मूलन, सिकलसेल जांच, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, प्रसव, आयुष, आरबीएसके, एनआरसी तथा अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में शीघ्र शल्य क्रिया (सर्जरी) सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को इसके लिए कार्ययोजना बनाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही निर्देशित किया कि दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात चिकित्सकों को अन्य केंद्रों में संलग्न न किया जाए, ताकि सेवाएं प्रभावित न हों।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने फील्ड में स्क्रीनिंग, सैंपल कलेक्शन और जांच कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। टीबी मरीजों को निक्षय किट का समय पर वितरण कराने के भी निर्देश जारी किए। इसके अलावा निजी अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट के पालन की अनिवार्यता और आयुष्मान योजना में फर्जी दावों की जांच सुनिश्चित करने को कहा।
मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में कलेक्टर ने सभी गर्भवती महिलाओं में हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी की प्राथमिकता से पहचान करने और ऐसे मामलों पर सतत निगरानी बनाए रखने को कहा। उन्होंने एएनसी रजिस्ट्रेशन, सुरक्षित प्रसव और प्रसव उपरांत देखभाल की प्रक्रिया पर स्वास्थ्य कर्मियों को सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य अनुसार संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र उरगा (कोरबा) और उप स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी (पाली ब्लॉक) में संस्थागत प्रसव उपलब्धि शून्य होने पर दोनों केंद्रों के सीएचओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
एनआरसी की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी केंद्रों में 100 प्रतिशत बेड आक्युपेंसी सुनिश्चित करने को कहा तथा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में गंभीरता से काम करने पर जोर दिया। टीकाकरण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति और डेटा एंट्री समय पर करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश नाग, सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे, जिला टीबी एवं कुष्ठ अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, नोडल अधिकारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, सभी बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी