

रांची, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के 25वां स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम के दौरान शनिवार को हेलिकॉफ्टर से फूल बरसाए गए।
कार्यक्रम के दौरान दो हेलिकॉफ्टर से उपस्थित लोगों पर फूल बरसाए गए। इससे लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस दौरान भीड में हर कोई उडते हेलिकॉप्टर और उससे गिरने वाले फूूलों के दृश्य को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में बडी संख्या में लोगों की भीड दिखी।
रेड कार्पेट बने रैंप पर हुई मुख्यमंत्री की इंट्री
इस अवसर पर फिल्म तर्ज पर आयोजन स्थल के बीच में रेड कार्पेट बने रैंप पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन की धमाकेदार इंट्री हुई। इससे लोगों में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान जैसे-जैसे मुख्युमंत्री अपनी धर्मपत्नि के साथ कदम बढा रहे थे वैसे-वैसे उनके स्वागत में मोर और बाघ बने स्थानीय लोक कलाकार ढोल और नगाडे की थाप पर थिरकते हुए पीछे-पीछे चल रहे थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और धर्मपत्नि कल्पना सोरेन ने हाथ जोडकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया।
वहीं मंच पर पहुंचने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर शानदार आतिशबाजी की गई। मौके पर मौजूद खूंटी की बकसपुर से पहुंची मालती देवी, सोमारी मुंडा, जोफेस आईंद, गुमला से पहुंचे रणधीर, तोरपा की सुखनी देवी सहित अन्य जिलों से पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम तारीफ की। लोगों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुनने के लिए पहुंचे हैं। मौजूद महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के कारण ही उन्हें मईंया सम्माान योजना की राशि मिल रही है।
इसी बीच हटिया अपर मोहल्ला निवासी बुर्जूग महिला दमयंती देवी ने कहा कि यहां आकर अच्छा लग रहा है। लेकिन उन्हें सालभर से वृद्धा पेंशन योजना की राशि नहीं मिल रही है। वार्ड पार्षद ने उन्हें बकायदा नामकोम ब्लॉक ले जाकर कर्मचारियों से बात भी कराई और कई कागज भी जमा कराया। फिर भी उनका काम अबतक नहीं पूरा हो सका है। तुपूदाना निवासी राजेश नायक ने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है।
बरियातू और करमटाेेेली रोड रहा जाम झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को दिनभर बरियातू और करमटोली रोड जाम रहा। जाम में कई वाहन घंटों फंसे रहे। राज्य सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी में विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे थे। हालांकि ट्रैैैफिक व्यवस्था को संभालने में पुलिस भी दिनभर मुश्तैैद नजर आई। कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद भी पुलिस को, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पसीने छूट गए। सडकों पर सुबह से देर शाम तक उनकी भागमभाग करना पडा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar