Uttar Pradesh

ऊसर भूमि में गेहूं की उन्नत किस्म के बीज किसानों को कराये गए उपलब्ध : डॉ. राम पलट

ऊसर भूमि में गेहूं की उन्नत किस्म के लिए केआरएल 210,283 के प्रदर्शन के बीज किसानो को कराये गए उपलब्ध

कानपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कम्पनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर ने निकरा योजना के तहत किसानों को ऊसर भूमियों में गेहूं फसल की उन्नत उत्पादन तकनीकी विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विज्ञान केंद्र औरैया के प्रभारी डॉक्टर राम पलट उपस्थित हुए। यह जानकारी शनिवार को सीएसए मीडिया प्रभारी व केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने दी।

केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने बताया कि गेहूं की उन्नत कृषि तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए उन्हें रासायनिक खाद पर निर्भरता कम करने एवं जैविक खेती पर जोर दिया। मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र औरैया के प्रभारी डॉक्टर राम पलट ने उन्नत तकनीकी से गेहूं की बुवाई करने से होने वाले लाभ की जानकारी किसानों को दी।

केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने सभी किसानों से अपील की कि वह अपने खेतों में लाइन से बुवाई अवश्य करें। कार्यक्रम मे ग्राम औरंगाबाद, सहतावनपूर्वा के किसानों ने भाग लिया। इसके बाद सभी किसानों को ऊसर भूमि में गेहूं की उन्नत किस्म केआरएल 210 एवं केआरएल 283 के प्रदर्शन के बीज उपलब्ध कराए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम में किसानों को बताया गया कि उन्नत किस्म केआरएल 210 एवं केआरएल 283 बीज की बुवाई करने से उत्पादकता बढ़ेगी। इसके अलावा इसका गेंहू बहुत अच्छा होता है, जो सेहत के हिसाब से भी अच्छा माना गया है। बाजार में ऐसे गेहूं की मांग काफी बढ़ी है। इस मौके पर डॉ राजेश राय,डॉ निमिषा अवस्थी, शुभम् यादव सहित गांव के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद