Chhattisgarh

धमतरी:पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता संतोष कुमार नेताम की संदेहास्पद मौत

जिला अस्पताल के चीरघर के सामने स्वजन और विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों की भीड़।
मृतक संतोष कुमार नेताम।

धमतरी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।लोक निर्माण विभाग धमतरी के कार्यपालन अभियंता संतोष कुमार नेताम 46 वर्ष की शनिवार सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मौत की खबर से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। शहर के निजी अस्पताल में डाक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा।

जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र धमतरी से मिली जानकारी अनुसार पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता संतोष कुमार नेताम शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गए। शनिवार सुबह उन्हें उठाने जब कर्मचारी कमरे में गए तो नहीं उठे। फिर कर्मचारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। फिर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनके मौत की खबर मिलते ही महापौर रामू रोहरा, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी मणिशंकर चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर कल्पना ध्रुव, तहसीलदार सूरज बंछोर, आरटीओ अधिकारी मो अब्दुल मुजाहिद, लोक निर्माण विभाग धमतरी के अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना उनकी पत्नी और स्वजनों को दी गई। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी अपने बच्चों और स्वजन के साथ जिला अस्पताल धमतरी पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और स्वजन मौजूद थे। जिला अस्पताल में पंचनामा कार्रवाई कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार्यपालन अभियंता संतोष कुमार नेताम की मौत संदेहास्पद है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा