Chhattisgarh

रायपुर से धमतरी तक 550 करोड़ की लागत से बन रही 67.20 किमी लंबी बड़ी रेल लाइन

निर्माणाधीन स्टेशन का अवलोकन करते हुए रेलवे के अधिकारी।

धमतरी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के 7 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने 15 नवंबर को धमतरी के निर्माणाधीन स्टेशन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सिग्नल और टेलीकाम के कार्यों के अलावा अन्य निर्माणाधीन कार्यों की रिपोर्ट ली है।रायपुर से धमतरी तक 67.20 किमी की रेल लाइन बिछाकर बड़ी रेल प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 550 करोड़ की मंजूरी दी है।

धमतरी से रायपुर चलने वाली बड़ी रेल लाइन में पटरी बिछाने का काम 16 किमी शेष रह गया है। रेल लाइन बिछने के बाद जनवरी माह के अंत तक बड़ी रेल लाइन को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मगर जिस तरह कार्य चल रहा है उससे लगता है कि बड़ी रेल लाइन को शुरू होने में मार्च माह तक समय लग सकता है। अभी तक धमतरी स्टेशन के आसपास काबिज लोगों को अन्य स्थानों पर व्यवस्थापन नहीं कराया गया है। धमतरी स्टेशन में भवन निर्माण कार्य स्लो गति से चल रहा है। अभी भी कई गड्ढे पाटे जाने है। मुरूम, मिट्टी, गिट्टी बिछाने के बाद ही रेल लाइन बिछ सकेगी। रेलवे के अधिकारी भी लगातार धमतरी का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

शुक्रवार को रेलवे विभाग के अधिकारियों ने स्टेशन पारा पहुंचकर मौखिक रूप से कब्जाधारियों को चेताया था कि तीन दिनों में कब्जा खाली कर दे। कब्जाधारियों का कहा है कि व्यवस्थापन के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार रेलवे की भूमि में अभी भी 170 लोग काबिज है। रेलवे स्टेशन पारा में 70 परिवार और सड़क किनारे के अलावा देवार डेरा के आसपास 100 लोग काबिज हैं। जिसमें 60 देवार परिवार और 40 अन्य परिवार बसे हुए हैं।

2016-17 में बंद हुई छोटी रेल:

व्यय अधिक होने के कारण रेलवे विभाग ने रायपुर से धमतरी चलने वाली छोटी रेल को वर्ष 2016-17 में बंद करा दिया था। इसके बाद वर्ष 2018 में तत्कालीन रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी रेल लाइन का भूमिपूजन किया। कोरोना काल के कारण कार्य में लेट लतीफी हुई। रायपुर से केन्द्री और इसके बाद आगे राजिम तक बड़ी रेल लाइन बिछाकर 18 सितंबर 2025 से रेल परिचालन शुरू किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा