
बरेली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की बरेली जिले की बारादरी थाना पुलिस ने पीलीभीत भेजी जा रही डोडा छिलका की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । शनिवार शाम पुलिस ने दिव्यानी लान के पास दबिश देकर 20.80 किलो डोडा छिलका और एक बाइक बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15/60 के तहत जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में वीरपाल, पुत्र तिलकराम, निवासी तुमडिया (34 वर्ष) और वीरेंद्र सिह, पुत्र रामपालसिह, निवासी गोविंदपुर (21 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पैसे कमाने के लालच में बदायूं क्षेत्र के किसानों से यह डोडा छिलका खरीदा और इसे पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी, धनंजय कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर लगातार निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि तस्करों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है ।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार