CRIME

पेट्रोल पम्प से हो रही थी मिलावटी पेट्रोल व डीजल की सप्लाई, संचालक सहित 5 गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

एक टैंकर और 56100 रूपये बरामद किया

फिरोजाबाद पुलिस और एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर की कार्यवाही

फिरोजाबाद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना एका पुलिस की टीम व एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर ने शनिवार को पैट्रोल पम्प संचालक व मिलावटी पैट्रोल- डीजल सप्लाई करने वाले गिराेह के चार लाेगाें समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर इन्हें जेल भेज दिया है।

थाना एका पुलिस टीम व एसटीएफ गौतमबुद्धनगर को सूचना मिली कि नकली एवं मिलावटी डीजल, पैट्रोल लदा टैंकर जेडा झाल से आगे नहर किनारे स्थित चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर आकर सप्लाई देने वाला है। सूचना थाना प्रभारी एका अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर सचिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील कुमार तिवारी ने जेडा झाल से आगे नहर किनारे स्थित चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर टैंकर से पैट्रोल टैंक में नकली पैट्रोल मिलावट करते हुए संचालक व उसके सहयोगियों की गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार लाेगाें के नाम पवन गिरी पुत्र रमेश गिरी निवासी ग्राम रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर, सद्दाम पुत्र फकरुद्दीन निवासी बीसा कालोनी जिला बुलन्दशहर, चन्द्रविजय पुत्र उदयवीर निवासी मुस्तफाबाद रोड, माता मन्दिर के पास शिकोहाबाद, हाल पता ग्राम जेडा थाना एका, सर्वेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर कला सहसवान थाना जरीफनगर बदायूं, कन्हैया लाल पुत्र स्व. सुरेशचन्द्र वार्ष्णेय निवासी सासनी गेट थाना सासनी गेट अलीगढ़ हैं।

पुलिस ने अभियुक्ताें के कब्जे से मोबाइल फोन, 01 टैंकर UP15CT 3530, जिसमे 8000 लीटर, अधोमानक पैट्रोलियम पदार्थ, 01 प्लास्टिक का मोटा पाईप लम्बाई करीब 7 फीट, 01 डीप राड़ व 56100 रूपये बरामद किये है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्ताें के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़