
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर के बीच घोषित नई वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन हुए एक सप्ताह बीत गया है लेकिन अभी तक रेलवे ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ट्रेन का रोजाना संचालन कब से शुरू होगा। इसके पीछे का कारण वंदे भारत की समय सारिणी को माना जा रहा है। नई ट्रेन का शेड्यूल पूरी तरह बदला जा सकता है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि पुरानी घोषणा व समय सारिणी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से सुबह पांच बजे चलकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, रुड़की होते हुए दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। सहारनपुर से दोपहर तीन बजे चलेगी। 3:35 बजे रुड़की, 4:40 बजे नजीबाबाद, शाम 6:10 बजे मुरादाबाद, 7:33 बजे बरेली, 8:38 बजे शाहजहांपुर, 9:50 बजे सीतापुर और रात 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल