Maharashtra

जव्हार में एक ही दिन दो बस हादसे, बड़ी दुर्घटना टली

मुंबई, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पालघर के जव्हार में शनिवार को दो अलग-अलग बस दुर्घटनाएँ हुईं, हालांकि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। चौथाचीवाडी बस स्टॉप के पास जव्हार-ऐना बस के ब्रेक फेल होने से वह बिजली के खंभे व एक खाली घर पर जा गिरी, जिसमें 20 यात्री घायल हुए। गंभीर घायलों को नाशिक व डहाणू भेजा गया, जबकि अन्य का इलाज जव्हार कुटीर अस्पताल में जारी है।

दूसरी घटना कासटवाडी घाट में हुई, जहाँ कार के अनियंत्रित होकर बस से टकराने से बस खाई में गिरते-गिरते बची। बस में 15–18 यात्री सवार थे, जिन्हें चालक ने खिड़की से सुरक्षित बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह