

वाराणसी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने बुनियादी ढांचा विकास और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मंडल के कादीपुर स्टेशन के समीप समपार फाटक संख्या 12सी पर प्रस्तावित रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के लिए 62 मीटर लम्बे और लगभग 430 मीट्रिक टन वजनी ओपन वेब गर्डर की सफल लॉन्चिंग शनिवार को सम्पन्न हुई।
मात्र 4 घंटे के निर्धारित ट्रैफिक और कर्षण ब्लॉक में इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरी सावधानी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ अंजाम दिया गया। गर्डर को स्थापित करने के लिए उच्च क्षमता वाले रोड क्रेन का उपयोग किया गया, जबकि एक अतिरिक्त क्रेन को स्टैंड-बाय पर रखा गया था।
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि समपार फाटक संख्या 12सी पर गर्डर स्थापना से जुड़े शेष कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। आरओबी के निर्माण से चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग पर आवागमन सुगम होगा, और फाटक पर लगने वाले जाम से स्थायी राहत मिलेगी। इसके साथ ही बलिया, गाज़ीपुर, जौनपुर एवं लखनऊ की दिशा में यात्रा करने वाले वाहन चालकों तथा वाराणसी एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी।
गर्डर लॉन्चिंग का यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अजय सिंह तथा उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) शशांक पाण्डेय की निगरानी में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडल में कई समपार फाटकों पर आरओबी, आरयूबी, लिमिटेड हाइट सब-वे और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है, ताकि सड़क और रेल दोनों के लिए सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन हो सके।
————-
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी