Uttar Pradesh

प्रदेश स्तरीय ओलम्पियाड की तैयारी करें छात्र: राजेन्द्र प्रताप

सम्मानित छात्र

– गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता के विजेता किए गये सम्मानित

प्रयागराज, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद स्तरीय गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता जो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज की ओर से आयोजित हुई थी। पहले पांच स्थान पर आए छात्र-छात्राओं को डायट में उनके गणित अध्यापकों एवं अभिभावकों के साथ आमंत्रित करते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को शील्ड, पुस्तकें, स्टेशनरी एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

बच्चों को पुरस्कृत करते हुए संस्थान के प्रमुख उप-शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज ने सर्वप्रथम ओलम्पियाड करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया एवं बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश स्तरीय ओलम्पियाड की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक डायट प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह को भी बधाई दी, जिन्होंने नोडल के रूप में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित किया। इस दौरान संस्थान के प्रवक्ता अमित सिंह, डॉ अंबालिका मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, शशांक सिंह, रिचा राय, सुरभि सिंह, वर्तिका कुशवाहा, निधि मिश्रा तथा पंकज कुमार यादव उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि, जनपद स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को सम्पन्न हुई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 12 नवंबर को जारी किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र