RAJASTHAN

भरतपुर में दो हादसों में महिला और युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से रूपवास में एक व्यक्ति की मौत।

भरतपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जहां रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। रूपवास थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। दूसरी ओर हलैना थाना इलाके में बाइक से गिरने के बाद एक महिला डंपर की चपेट में आ गई, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

रूपवास थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि हादसा शाम करीब पांच बजे खानवां पुल के पास हुआ। तीन युवक बाइक पर भरतपुर से रूपवास की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार इरफान (33) निवासी दौरदा की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रूपवास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरा हादसा हलैना थाना क्षेत्र में हुआ। तेजसिंह निवासी ताजपुर अपनी चाची मीना को खाटूश्यामजी के दर्शन करवाने के बाद बाइक से वापस गांव ले जा रहा था। हलैना चौराहे के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हुई, जिससे मीना सड़क पर गिर गई। उसी समय पीछे चल रहा डंपर महिला के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही मीना की मौत हो गई और उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया।

डंपर चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मीना के शव को हलैना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित