
बाड़मेर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । बालोतरा जिले के माडपुरा फाटक के पास शनिवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर कई टुकड़ों में बिखर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद बायतु पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान माडपुरा सानी निवासी रेखाराम (32) पुत्र सोनाराम के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रेखाराम काफी समय से मानसिक रूप से कमजोर था। शनिवार सुबह वह घर से निकला और इसी दौरान बाड़मेर से जोधपुर की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका शरीर तीन–चार हिस्सों में कटकर मौके पर ही बिखर गया।
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नागाणा पुलिस (बाड़मेर) और बायतु पुलिस (बालोतरा) दोनों मौके पर पहुंचे। चूंकि हादसा बालोतरा जिले की सीमा में हुआ, इसलिए बायतु पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बायतु अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
हेड कॉन्स्टेबल गेनाराम ने बताया कि घटना सुबह हुई। परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित