Uttar Pradesh

सड़क पर युवक ने चाकू से काटा अजगर, वायरल वीडियो पर सक्रिय हुई पुलिस

अजगर को काटता युवक का छायाचित्र

कानपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनका गांव के रहने वाले एक युवक द्वारा किए गए पशु क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। इस वीडियो में दिख रहा सख्स अपने दोनों पैरों के नीचे कई फुट लंबा अजगर दबाकर उसे चाकू से काटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हाे गई और अधिकारियों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान पनका गांव निवासी बृजेश के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बृजेश उस अजगर को नदी से पकड़कर गांव में लाया था। उसके बाद उसे सड़क पर ही डालकर अपने पैरों से दबाने के बाद चाकू से काटना शुरु कर दिया। हालांकि उसे रोका भी गया लेकिन वह नहीं माना। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम गांव और उसके आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है।

एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि मौके पर पुलिस उसके घर गई थी। हालांकि युवक घर पर नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप