RAJASTHAN

मदनलाल नायक को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट खेल अवॉर्ड

jodhpur

जोधपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज मारवाड़ खेल महोत्सव से जुड़े विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान रखने वाले खिलाडिय़ों की समिति द्वारा राजमाता कृष्णा कुमारी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए प्राप्त 29 आवेदनों में से पहले चरण में पांच खिलाडिय़ों को शॉर्टलिस्ट किया गया। अंतिम चरण में सामूहिक सहमति के बाद समिति ने साइकिल पोलो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक, पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट मदन लाल नायक को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित किया।

राज मारवाड़ खेल महोत्सव के सह-संस्थापक राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि मदन लाल नायक बीते 40 वर्षों से साइकिल पोलो खेल में निरंतर उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। उन्होंने छह विश्व कप प्रतियोगिताओं में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई। उन्हें राजमाता कृष्णा कुमारी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के तहत पचास हजार रुपये का चेक तथा सिल्वर पॉलिश्ड साल्वर—जिस पर उनके खेल जीवन की कहानी अंकित होगी प्रदान किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश