CRIME

(अपडेट) अलग-अलग इलाकों में दो युवकों की हत्या

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार एक ही रात में दो युवकों की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई। न्यू उस्मानपुर इलाके में जहां सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई, वहीं गोविंदपुरी इलाके में एक लड़की से दोस्ती को लेकर हुए विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।

न्यू उस्मानपुर हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीनों आरोपितों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान समीर (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिताें के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं गोविंदपुरी हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित अमर उर्फ बुद्धा (19) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना नंबर-1

सिगरेट को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या…

न्यू उस्मानपुर इलाके में शुक्रवार रात तीन लड़कों ने सिगरेट पीने के विवाद में मोहित कुमार (23) की चाकू से वारकर हत्या कर दी। आरोपिताें ने मोहित की जांघ और सीने में दो चाकू मारे। बाद में आरोपित फरार हो गए। अधिक खून बहने के बाहर जग प्रवेश चंद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मोहित अपने परिवार के साथ एफ-ब्लॉक, ब्रह्मपुरी में रहता था। इसके परिवार में पिता नरेश कुमार, मां पुष्पा और एक बड़ी बहन है। पिता भागीरथ पैलेस की एक दुकान पर काम करते हैं, वहीं मोहित ग्रीन पार्क स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।

शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त शिब्बू के साथ गली में मौजूद था। इस बीच किसी का काम आने पर दोनों दोस्त न्यू उस्मानपुर की भगत सिंह कालोनी पहुंचे। वहां आरोपी समीर दो नाबालिग लड़कों के साथ मौजूद था। शिब्बू सिगरेट पी रहा था। इस दौरान 15 साल का नाबालिग उससे सिगरेट फेंकने के लिए कहने लगा। मना करने पर झगड़ा हो गया। 15 साल के नाबालिग ने चाकू निकालकर मोहित की जांघ पर मार दिया। इसके अलावा उसके सीने पर भी चाकू का वार किया गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बाद में समीर और दोनों नाबालिगों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ जारी है।

घटना नंबर-2

लड़की को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या…

दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी के प्रवासी एकता पार्क कैंप में शुक्रवार देर रात रोशन कुमार (23) की गला रेतने के अलावा पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपfr अमन उर्फ बुद्धा को गिरफ्तार कर लिया। जांच हुई तो पता चला कि एक लड़की से दोस्तों को लेकर आरोपित अमन ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर हत्या की। रोशन परिवार के साथ ओखला फेस-1 की झुग्गियों में रहता था। शुक्रवार को काम से आने के बाद रोशन घर पर मौजूद था। इस बीच करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया।

रोशन गोविंदपुरी के प्रवासी एकता पार्क कैंप पहुंचा। वहां पर चार-पांच आरोपितों से उसकी कहासुनी होने लगी। इस बीच एक युवक ने चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित अमन को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच के दौरान एक लड़की को लेकर हुए विवाद की बात सामने आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी