
–मातहतों के साथ बैठक कर दिए जरूरी निर्देश
प्रयागराज, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है।
उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा जिससे कि लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। नवनियुक्त बीएसए ने कहा कि शासन की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा, जिससे कि सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसके पूर्व कार्यालय पहुंचने पर जिला समन्वयक एमडीएम राजीव त्रिपाठी, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव सहित अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया।
गाजीपुर निवासी नवनियुक्त बीएसए अनिल कुमार की शिक्षा इविवि से हुई है। यह वर्ष 2012 बैच के पीईएस है। व्यवहार कुशल, मृदुभाषी, ईमानदार छवि और लोगों की मदद करने वाले शिक्षाधिकारी है। अनिल कुमार की पहली तैनाती यूपी बोर्ड मुख्यालय में उप सचिव, फर्रुखाबाद और औरैया में बीएसए, बेसिक शिक्षा परिषद में उप सचिव, कौशाम्बी मे डीआईओएस और प्रभारी डायट प्राचार्य एवं प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र