
मीरजापुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हलिया विकासखंड के हथेड़ा गांव स्थित पहाड़ी पर शनिवार को माता सवारी विंध्य आदिवासी युवा संगठन के तत्वावधान में भगवान बिरसा मुंडा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि छानवे विधायक रिंकी कोल ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक नाम नहीं, बल्कि आदिवासी स्वाभिमान और संघर्ष के प्रतीक हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को नशा मुक्ति और शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक रिंकी कोल ने कहा कि जल, जंगल, जमीन आदिवासी जीवन की पहचान है। बिरसा मुंडा ने कम उम्र में ही समाज और देश के लिए बलिदान दिया। हमें भी अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने बच्चों को नशा से दूर रखने और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। मूर्ति स्थापना को लेकर उन्होंने आश्वस्त किया कि असामान्य परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम टला है, किंतु जल्द ही नव निर्मित चबूतरे पर मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।
युवा नेता शशि पटेल ने बताया कि सांसद अनुप्रिया पटेल के अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मूर्ति स्थापना स्थगित हुई है। उनके मीरजापुर आगमन पर तिथि तय कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूधनाथ कोल ने की और संचालन विनोद कोल व जनार्दन कोल ने किया।
मौके पर कीर्ति कोल, मनीराम कोल, मार्तंड बहादुर सिंह, काशी मिश्र, राजेंद्र उपाध्याय सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। सिकटा, सोनगढ़ा, मझियार, महोखर, महुगढ़ सहित अनेक गांवों में भी संगीतमय कोल दहका कार्यक्रमों के साथ जयंती मनाई गई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा