Maharashtra

भायखला में निर्माणाधीन इमारत की नींव में मिट्टी धसकने से दो मजदूरों की मौत

मुंबई, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के भायखला में स्थित हबीब मेंशन नामक निर्माणाधीन इमारत की शनिवार को दोपहर में नींव धसकने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य मजदूर घायल हो गए, तीनों का इलाज नायर अस्पताल में जारी है । इस घटना की छानबीन भायखला पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज भायखला (पश्चिम) के हंस रोड इलाके में हबीब मेंशन नामक इमारत की नींव डालने का काम जारी था। आज दोपहर जब काम चल रहा था, तभी अचानक वहां काम कर रहे मजदूरों पर भारी मात्रा में मिट्टी और मलबा गिर गया, जिससे मिट्टी और मलवे में दबकर पांच मजदूर घायल हो गए। हादसे में घायल मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए नायर अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही दो मरीजों को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक मज़दूरों की पहचान राहुल (30), राजू (28) के रुप में की गई है। जबकि सज्जाद अली (25), सोबत अली (28), और लाल मोहम्मद (18) नामक तीन मजदूरों का इलाज जारी है। नायर अस्पताल की डॉ. पूनम (एएमओ) ने बताया कि तीनों मजदूरों की हालत स्थिर है। इस घटना की सूचना मिलते ही भायखला पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।

________________

—————

(Udaipur Kiran) यादव