Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद में 21 बीज विक्रेताओं की दुकानाें पर छापेमारी, दो के लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद में बीज की दुकान पर चल रही छापेमारी

तीन काे कारण बताओ नोटिस देते हुए कार्रवाई की जा रही

फर्रुखाबाद,15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार काे 21 बीज की दुकानों पर एक साथ छापे

की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में 2 दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए, जबकि 3 को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया

कि सदर तहसील में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कायमगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यवाही की गयी। इस दाैरान गुणवत्ता परीक्षण के लिए विभिन्न दुकानाें से बीजों के 21 ग्रहित किये गये हैं। जिनका परीक्षण गोपनीय तरीके से जिले के बाहर प्रयोगशाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अधोमानक पाये जाने पर लाइसेंस समाप्ति के साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि छापे के दौरान दुकान बंद कर गायब होने एवं जांच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण

तिवारी बीज भण्डार, कायमगंज और प्रेम चन्द्र एण्ड सन्स, कम्पिल रोड कायमगंज जांच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखा सके। इस वजह इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि हैप्पी खाद एवं बीज भण्डार वाहिदपुर, शांति बीज भण्डार, बघार और माला बीज भण्डार, अलीगंज रोड कायमगंज निरीक्षण के समय दुकान बंद करके भाग गए। इसके चलते इन तीनाें काे कारण बताओ नोटिस दिया गया।

जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी। स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar