
कानपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । कानपुर नगर निगम एवं कानपुर कैनेल वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शनिवार को मोतीझील लॉन में ऑल इंडिया ऑल ब्रीड्स चैम्पियनशिप डॉग शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पाण्डेय न किया। डॉग शो में देश भर से शुद्ध ब्रीड्स के 42 नस्लों के 228 श्वानों ने भाग लिया। ये सभी श्वान प्रशिक्षित एवं उच्च गुणवत्ता के थे जिन्हें सभ्य समाज के बीच रहने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।
नगर निगम द्वारा शहर के समस्त देशी-विदेशी श्वानों को मुफ्त में एंटी रैबीज वैक्सीनेशन एवं फ्री हेल्थ चेकअप की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर 126 श्वानों का मुफ्त टीकाकरण भी किया गया। इसके अलावा 92 श्वानों का नगर निगम द्वारा पंजीकरण किया गया। जिन पालतू श्वानों का पंजीकरण हुआ, उनके स्वामियों को श्वानों के लिए गिफ्ट पैकेट्स भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर नगर निगम ने शहर के निराश्रित आवारा श्वानों को सर्दी से बचाव के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मुफ्त गद्दे भी वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि इस डॉग शो में पेट्स कार्ड लुक्स देखने लायक था। जिन्हें देखने के लिए शहर ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों से लोग भी पहुंचे थे। इस दौरान पेट्स को जैसे ही सजाकर रैंप पर लाया गया। उन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई किया। पशु चिकित्सा अधिकारी आर.के. रंजन ने कहा कि श्वानाें को किस तरह से घर में रखा जाए और कब उन्हें डॉक्टर को दिखाना चाहिए। साथ ही उनके मनोरंजन के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें देश भर के तमाम शहरों से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप