Uttar Pradesh

सुंदरीकरण संग सिस्टम मजबूत, एक ही छत के नीचे त्वरित निस्तारण

लालगंज में अत्याधुनिक सभागार का फीता काटकर उद्घाटन करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार।

लालगंज तहसील में खुले सुंदरीकृत सभागार के साथ हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

मीरजापुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशों के अनुरूप शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। तहसील लालगंज में नवसुंदरीकृत एवं अत्याधुनिक सभागार का जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा भवन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उद्घाटन के बाद आयोजित सुनवाई में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उनके समक्ष कुल 64 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी शिकायतों का पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रास्ता, पैमाइश आदि से जुड़े मामलों में अधिकारियों को मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में समाधान करना होगा, जिससे फरियादियों को बार-बार तहसील या जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने चेताया कि शासन स्तर से भी निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा की जा रही है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित हुआ। चुनार में 61 में से 2, मड़िहान में 44 में से 5 और सदर तहसील में 125 में से 18 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग, चकबंदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा