RAJASTHAN

सहकारी शिक्षा में परिवर्तन की महती आवश्यकता : रस्तोगी

सहकारी शिक्षा में परिवर्तन की महती आवश्यकता : रस्तोगी

धौलपुर अरबन बैंक में मनाया सहकार सप्ताह

धौलपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता के क्षेत्र में जिले में आयोजित किए जा रहे 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत शनिवार को धौलपुर अरबन को-आपरेटिव बैंक में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में जिले सहित देश एवं प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने पर मंथन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैंक के निदेशक राजीव रस्तोगी ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष में सहकारी शिक्षा में परिवर्तन की महती आवश्यकता है। सहकारी शिक्षा में आधुनिकरण और डिजीटलीकरण किये जाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे ज़मीनी स्तर पर सहकारी संगठनों की समग्र क्षमता का विकास हो सके। अन्तराष्ट्रीय सहकार वर्ष 2025 में सहकारी शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात के आणंद में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है जो एक पहला राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रशासनिक सलाहकार राकेश बाबू सहकारिता कार्यक्रम की मजबूती की आवश्यकता बताई। वहीं, शाखा प्रबंधक प्रवीण पाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को जिले में आयोजित किए जा रहे 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उधर, धौलपुर के उप रजिस्ट्रार सतेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि विश्व के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहकारिता के बढ़ते महत्व को देखते हुए सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को सहकारिता आंदोलन के सिद्धांतों, रीति-नीतियों व कार्यक्रमों से अवगत कराया जाना आवश्यक है। ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारी आंदोलन से जुड़कर लाभान्वित हो सकें। जिले में सहकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 नवम्बर को धौलपुर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक धौलपुर, 17 नवम्बर को कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियॉ धौलपुर, 18 नवम्बर को जिला दुग्ध उत्पादक संकलन केन्द्र धौलपुर, 19 नवम्बर को धौलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति धौलपुर तथा 20 नवम्बर को धौलपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार धौलपुर में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए नवोन्मेषी सहकारी व्सवसाय मॉडल विषय पर सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप