Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा में सामाजिक पुलिसिंग की नई पहल: सबरिया, धनुहार व मानिकपुरी समाज को आत्मनिर्भर बनाने पुलिस की बड़ी कोशिश

जांजगीर-चांपा में सामाजिक पुलिसिंग की नई पहल: सबरिया, धनुहार व मानिकपुरी समाज को आत्मनिर्भर बनाने पुलिस की बड़ी कोशिश

जांजगीर-चांपा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय की पहल पर सामाजिक पुलिसिंग की दिशा में किए जा रहे प्रयास अब प्रभावी रूप से सामने आने लगे हैं। जिले के कमजोर व वंचित समुदायों—सबारिया समाज, धनुहार समाज और मानिकपुरी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस लगातार सार्थक कदम उठा रही है।

इसी क्रम में शनिवार को 15 नवंबर 2025 को कोटमीसोनार क्षेत्र के सबरिया एवं धनुहार समाज के लगभग 30 युवाओं कोया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्व-रोजगार के अवसरों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

मानिकपुरी समाज की महिलाओं ने भी इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के दौरान साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती और फिनायल बनाने की विस्तृत प्रक्रिया समझाई। इनके घरेलू उद्योगों की जानकारी ने युवाओं में आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद जगाई।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय का मानना है कि यदि समाज का कमजोर वर्ग स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ेगा, तो अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की संभावनाएँ स्वतः कम होंगी। सामाजिक सौहार्द व रोजगार के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाने की यह अनूठी पहल जिले में एक मिसाल बनती जा रही है। कार्यक्रम में कोटमीसोनार पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी