सिरसा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा शहर में शनिवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में पांच स्कूटी व एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आगजनी से बिजली की वायरिंग भी जल गई। आरएसडी कॉलोनी निवासी सुरेश गोयल ने बताया कि उसकी गैलरी में 6 स्कूटी खड़ी थी। उसमें 2 स्कूटी चार्जिंग पर लगी थीं और पास में एक बाइक खड़ा था। एक स्कूटी ज्यादा चार्जिंग होने की वजह से धमाके के साथ फट गई। इससे एक के बाद एक स्कूटी ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि पांच स्कूटी व एक बाइक पूरी तरह जल गए। घर के आंगन में जहां ये वाहन खड़े थे, वहां आग लगने से नीचे का फर्श फट गया, पर कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। वाहनों के जलने से काफी नुकसान हुआ है। सुरेश गोयल ने बताया कि जोर से तेज धमाके की आवाज सुनी थी। एक स्कूटी की बैटरी फटी थी। इसके बाद आग आगे-आगे फैलती गई। मकान में अंदर की वायरिंग जल गई।एनसीबी ने तीन स्थानों से पकड़े नशा तस्कर
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने सिरसा जिला क्षेत्र से तीन अलग-अलग जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से हेरोइन और नशीली टैबलेटस की बड़ी मात्रा बरामद की है। सिरसा यूनिट इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले मामले में सब्जी मंडी क्षेत्र में टीम ने घेराबंदी कर मौके से एक संदिग्ध को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनाज मंडी निवासी पंकज के रूप मे हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से नौ सौ नशीली टैबलेट्स बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस ने गांव घुकांवाली से जगप्रीत सिंह को 8.95 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। एक अन्य मामले में थाना शहर सिरसा यूनिट की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुरानी हाउसिंग निवासी गौरव नागपाल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।
—
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma