RAJASTHAN

जेकेके में 11 दिसंबर से आयोजित होगा टाइगर फेस्टिवल

जेकेके में 11 दिसंबर से आयोजित होगा टाइगर फेस्टिवल

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । वन्यजीव संरक्षण और कला-संस्कृति के संगम का प्रतीक बन चुका जयपुर टाइगर फेस्टिवल एक बार फिर नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आयोजित होने जा रहा है। आगामी 11 से 14 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र में होने वाले इस महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। फेस्टिवल के आयोजकों ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात कर उन्हे कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने जयपुर टाइगर फेस्टिवल के रूप में कला-संस्कृतिक के सौंदर्य से सराबोर वन्यजीव संरक्षण के प्रति अलख जगाने वाले इस प्रयास की सराहना की और अपनी उपस्थिति के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर फेस्टिवल के फाउंडर पैट्रन धीरेंद्र के गोधा, अध्यक्ष संजय खवाड़, सचिव आनंद अग्रवाल, संयुक्त सचिव अरुण नारंग, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी सदस्य शुभम अग्रवाल और डॉक्टर अरुण चोगले उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में जयपुर टाइगर फेस्टिवल के सातवें संस्करण का पोस्टर जारी किया था। फाउंडर पैट्रन धीरेंद्र के गोधा ने बताया कि इस बार फेस्टिवल को अधिक भव्य रूप दिया जा रहा है, जिसमें कई नई गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ जोड़ी गई हैं। फेस्टिवल के दौरान स्कूलों और कॉलेजों के एक लाख से अधिक विद्यार्थी बाघ संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

संस्था के अध्यक्ष संजय खवाड़ ने बताया कि इस बार करीब 200 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगें। जिनमें कला, संस्कृति और मनोरंजन से जुड़े आकर्षक प्रदर्शन होंगे। वहीं, सचिव आनंद अग्रवाल ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में टाइगर फोटोग्राफ्स के साथ टाइगर पेंटिंग्स, वन्यजीव फोटोग्राफ्स और डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लगभग तीन लाख लोगों के फेस्टिवल में आने की संभावना है, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे।

संयुक्त सचिव अरुण नारंग ने बताया कि प्रतिभागियों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, आगंतुकों के लिए लाखों रुपये के लकी ड्रॉ इनाम भी रखे गए हैं। बीते छह वर्षों से जयपुर टाइगर फेस्टिवल राज्य में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण चेतना को सशक्त रूप से बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। कमेटी सदस्य शुभम अग्रवाल ने कहा इस वर्ष का आयोजन भी प्रकृति प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा।

—————

(Udaipur Kiran)