RAJASTHAN

जयपुर शहर में मेगा ड्राइव: 45 स्थानों से हटाया अतिक्रमण

आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देश पर जयपुर के बाजारों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम जयपुर की सतर्कता शाखा ने आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर शनिवार को शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। उपायुक्त सतर्कता पार्ट 2 पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में निगम की विशेष टीम ने सुबह से ही बाजारों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सघन कार्रवाई शुरू की। अभियान का उद्देश्य, शहर की सड़कें मुक्त कराना, यातायात सुधारना और बाजार क्षेत्रों में पैदल आवाजाही को सुगम बनाना था।

कार्रवाई बड़ी चौपड़, हवामहल रोड, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, जौहरी बाजार सुई-गेदड़, बदनपुरा, रामगढ़ मोड, जलमहल–देवरी रोड, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, बापू बाजार, सांभर गेट, रामगंज बाजार, रामगंज फूटाखुर्रा, खोले हनुमान जी रोड, लोहारों का खुर्रा, घाटगेट सहित शहर के प्रमुख और सबसे व्यस्त इलाकों में की गई। अभियान के दौरान फुटपाथ व सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, खोखे, कपड़ों के स्टॉल, सब्जी-फलों के ठेले, लोहा-लकड़ी का सामान, तख्ते, बेंच, बोर्ड व अन्य अस्थायी निर्माणों को हटाया गया। निगम टीम ने कुल 45 पॉइंट्स से अतिक्रमण हटाते हुए लगभग 5 ट्रक सामान जब्त किया।

निगम की कार्रवाई के बाद बड़ी चौपड़ क्षेत्र में पैदल आवाजाही सुचारु हुई, हवामहल रोड पर ट्रैफिक जाम में कमी आई और जौहरी बाजार–त्रिपोलिया बाजार में सड़क का अधिकांश हिस्सा खुला नजर आया। स्थानीय दुकानदारों व निवासियों ने भी कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बाजारों में व्यवस्था बेहतर होगी।

उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कई जगहों पर बार-बार चेतावनियों के बावजूद अतिक्रमण दोबारा किया जा रहा था, इसलिए आज सख्त अभियान चलाया गया। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही टीमों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के पुनः अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि शहर की सुंदरता, यातायात व्यवस्था और आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए हेरिटेज क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)