RAJASTHAN

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् 150 वर्ष : पुलिस ने जगाई देशभक्ति की अलख, सभी थानों में गाया वंदे मातरम्

jodhpur

स्वदेशी संकल्प पर विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन

जोधपुर, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देश भक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस लाइन व समस्त थानों में राष्ट्र गीत वंदे मातरम् एवं स्वदेशी संकल्प पर विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया गया।

राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय राजस्थान द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में राज्य के समस्त पुलिस थानों में आज वंदे मातरम् कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार व डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल एवं डीसीपी पूर्व व मुख्यालय शहीन सी के सुपरविजन में जिला पूर्व व जिला पश्चिम के समस्त पुलिस थानों में वंदे मातरम् एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन कर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार पोर्टल पर फोटो और वीडियो अपलोड किए गए। जिसमें पुलिस अधिकारी, जवान, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जन ने बढ़ चढक़र भाग लिया। वंदे मातरम् एवं स्वदेशी संकल्प पर विभिन्न कार्यक्रमों में वंदे मातरम् गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकता और समर्पण का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अस्पतालों में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ करने के लिए शनिवार को उम्मेद अस्पताल व महात्मा गांधी अस्पताल के मुख्य प्रांगण में एक स्थान, एक समय, एक गीत वन्दे मातरम थीम पर राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना व डॉ. फतेह सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के मंत्रालयिक कर्मचारी, नर्सिंगकर्मी तथा अन्य कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

(Udaipur Kiran) / सतीश