
मीरजापुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली देहात पुलिस ने शनिवार काे एक तस्कर काे गिरफ्तार किया। उसके पास से 69.512 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जाे उड़ीसा से लाकर अम्बेडकर नगर सप्लाई करने जा रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रितेश सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दाैरान काेतवाली देहात पुलिस ने एक कार (वीबी 08 ई 2508) को रोककर तलाशी ली। कार में छिपाकर रखा गया 69.512 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। कार सवार युवक ने अपना नाम अम्बेडकर नगर जयनापुर निवासी रजनीश द्विवेदी उर्फ लालू बताया। उसने स्वीकारा किया वह गांजा की तस्करी करता है। पकड़ा गया गांजा उड़ीसा से लाकर अम्बेडकरनगर में देने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्रत्येक सप्लाई का एक चक्कर पर उसे 20 हजार रुपये मिलते हैं, जिससे वह अपनी भौतिक सुविधाएं पूरी करता था।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त करते हुए तस्करी में प्रयुक्त कार को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया हैं। मामले में कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा