Uttar Pradesh

जगदीशपुर में ‘हर घर स्वदेशी-घर-घर स्वदेशी’ का मंत्री सतीश शर्मा ने दिया संदेश

दर्शक दीर्घा की फोटो
भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को दिया स्मृति  चिन्ह
शपथ लेते हुए मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी
उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री
महापुरुषों के चित्र पर पुष्पचनकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री

अमेठी, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी अमेठी द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत प्रोफेशनल सम्मेलन का भव्य आयोजन शनिवार को जगदीशपुर स्थित सीटेट कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रोफेशनल वर्ग, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने स्वागत भाषण में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनशक्ति और जनभागीदारी का राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने कहा कि अमेठी के युवाओं, उद्यमियों और तकनीकी विशेषज्ञों में अपार संभावनाएं हैं, जो स्थानीय अवसरों के साथ मिलकर जनपद को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगी। उन्होंने मंत्री सतीश शर्मा के मार्गदर्शन में अमेठी में उद्योग, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्रों में हो रही प्रगति का उल्लेख किया।

अपने विस्तृत उद्बोधन में प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत “भारत की आत्मा का जागरण” है। उन्होंने कहा कि कौशल, नवाचार और स्वदेशी उत्पादन भारत को आर्थिक रूप से मजबूत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने ‘हर घर स्वदेशी—घर-घर स्वदेशी’ का आह्वान करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल खरीदारी नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण में सीधी भागीदारी है। स्थानीय किसान, कारीगर, उद्योग और स्टार्ट-अप को प्राथमिकता देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार बढ़ेगा। मंत्री ने कहा कि जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र भविष्य में प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक हब बनने जा रहा है। “अमेठी की मिट्टी में उद्योगों की गर्मी ही नहीं, बल्कि भविष्य की संभावनाओं की तपिश भी मौजूद है।

कार्यक्रम में विधायक सुरेश पासी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, युवा मोर्चा प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सीटेट के संजय सिंह द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ। पूरा सम्मेलन आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और सशक्त भारत के संकल्प को समर्पित रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी