Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने चिटकापुर में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने के निर्देश

फोटो

औरैया, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल विकास खंड अजीतमल की ग्राम पंचायत चिटकापुर में आयोजित ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को समस्या समाधान के लिए तहसील या जिला मुख्यालय न जाना पड़े, इसलिए अधिकारी चौपाल में प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, पोषण, विद्युत, जल आपूर्ति, कृषि, आवास और पंचायत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने एएनएम और आशा को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण कराने तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण किट वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को 16 नवंबर को गाँव में कैम्प लगाकर सभी विद्युत समस्याओं का निस्तारण करने को कहा गया।

जल निगम अधिकारियों को हर घर नल योजना के तहत 30 दिसंबर तक सभी घरों में पानी पहुँचाने और छूटे हुए घरों में 20 दिसंबर तक कनेक्शन सुनिश्चित करने को कहा गया। पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को जनकल्याणकारी योजनाओं के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार तथा पात्र लाभार्थियों के चयन के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान की समस्या उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को शीघ्र निर्माण कराए जाने के आदेश दिए। वहीं, लेखपाल को लंबित वरासतों को तत्काल दर्ज कराने को कहा गया। चौपाल में पेंशन, राशन कार्ड संशोधन, आवास योजना और किसान रजिस्ट्रेशन जैसे मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। चौपाल के बाद उन्होंने दिवंगत ग्रामीणों के परिजनों को वरासत पत्र, खतौनी और संवेदना पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी, डीआरडीए परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव गवेन्द्र पाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार