
चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का आयाेजन
कानपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अनूपपुर क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। विभाग की प्रभारी डॉ. विनीता सिंह के मार्गदर्शन तथा डॉ. संघमित्रा महापात्र, डॉ. जया वर्मा और डॉ. ऐश्वर्या सिंह के निर्देशन में पीएच.डी. शोधार्थी रागिनी, रानी, संगीता और एमएससी की छात्राएं पलक, अंजलि व प्रज्ञा ने मिलकर पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों का संचालन किया।
विभाग प्रभारी डॉ. विनीता सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। जिससे उन्हें सुरक्षा सेवाओं तक आसानी से पहुंचने में सहायता मिल सके। साथ ही महिला सुरक्षा, अधिकारों और जागरूकता पर आधारित संवाद, प्रश्नोत्तरी और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सजग बनाना था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अनूपपुर के आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का भी भ्रमण किया, जहाँ बच्चों ने उत्साहपूर्वक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। छात्राओं ने बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा चॉकलेट और टॉफियाँ वितरित कीं। इसके बाद विद्यार्थियों ने दिलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया, जहाँ डॉ. निमिषा अवस्थी ने प्राकृतिक खेती, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, हनी बी यूनिट, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस तकनीक और किचन गार्डेनिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान की। मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि इस शैक्षणिक दौरे ने विद्यार्थियों को आधुनिक कृषि तकनीकों और ग्रामीण विकास की व्यावहारिक समझ प्रदान की।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद