Uttar Pradesh

उप मुख्यमंत्री 17 काे सुल्तानपुर में एकता सभा को करेंगे सम्बोधित

भाजपा  कार्य कर्ताओं की  बैठक

सुलतानपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री 17 नवम्बर को जिले में पहुंच रहे हैं। वह इसौली विधानसभा के अलीगंज बाजार में स्थित सब्जी मंडी मैदान में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारी पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को इसौली वि.सभा के नेताओं,जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की बैठक में आयोजित हुई । श्री त्रिपाठी ने कहा कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में सभा व एकता यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मंच,सभा स्थल, स्वच्छता, पार्किंंग, पानी, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व आभार धर्मेन्द्र कुमार ने प्रकट किया। तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्रा,ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,डॉ. डीएस मिश्रा, विकास शुक्ला, घनश्याम चौहान, बबिता तिवारी, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,आनन्द द्विवेदी,प्रदीप शुक्ला,सुनील वर्मा,राजेश सिंह, अशोक कुमार सिंह,आरपी मिश्रा, विवेक सिंह विपिन,महेश सिंह, मनोज मौर्य, अरुण जायसवाल, चन्दन नारायन सिंह, जगदीश चौरसिया,रेखा निषाद, सुधांशु सिंह,राजेश दूबे निर्माण,रमेश तिवारी,यज्ञ कुमार सिंह, अवधेश शर्मा,संतोष सिंह,जग प्रसाद वर्मा,विशाल जायसवाल, महावीर श्रीवास्तव,मुकेश अग्रहरि,आकाश शर्मा,लवकुश तिवारी,पं.कृपा शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त