
जींद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । लगभग अढाई साल से नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे अफीम तस्कर को सीआईंए स्टाफ सफीदों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से पुलिस की अपील पर अदालत ने नशा तस्कर आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपित से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ करेगी।
17 मार्च 2023 को शहर थाना सफीदों पुलिस ने राजस्थान निवासी दलीप को दो किलो 15 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में गांव जामुनिया राजस्थान निवासी शंकर का नाम भी सामने आया था। जो मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर सीआईए सफीदों ने कार्रवाई करते हुए शंकर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को साैंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सफीदो के डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी में फरार आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा