
मुंबई, 15 नवंबर, (Udaipur Kiran) । पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर 12 अलग-अलग स्कूलों में यंग स्टार्स ट्रस्ट की ओर से हस्तकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें शामिल होकर 750 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए लोकनेता हितेंद्र ठाकुर और समन्वयक अजीव पाटील के सहयोग से कक्षा पांचवीं से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों को फूलों के गुलदस्ते, फोटो फ्रेम, आकाशदीप, पशु-पक्षी जैसी वस्तुएं बनानी थीं। खानिवडे विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में हविष स्वप्निल कुडू प्रथम, नुब्रा किसन जोशी द्वितीय व ऋत्विक केतन घरत तृतीय क्रमांक पर रहे।इसी प्रकार राजीव गांधी विद्यालय निळेमोरे मराठी मीडियम में आयोजित प्रतियोगिता में ओवी मंगेश जाधव प्रथम, आरोही राजेश कुबल द्वितीय एवं दुर्वा विनोद पाटील तृतीय क्रमांक पर रहे। इसी तरह राजीव गांधी विद्यालय निलेमोरे अंग्रेजी मिडियम में आयोजित प्रतियोगिता में अनुष्का रामनाथ सिंह प्रथम, दिव्या दिनेश भाईट द्वितीय एवं सोनल लक्ष्मण चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार उत्कर्ष मराठी मीडियम स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में तन्वी राजू निवाते प्रथम, आयुष अमित माली द्वितीय एवं कार्तिक अमित मांगले तृतीय क्रमांक पर रहे। इसी तरह गीतांजली विद्यालय मनवेल पाडा विरार में आयोजित प्रतियोगिता में विशाखा कदम प्रथम, नम्रता पवार द्वितीय व काव्या पटेल तृतीय स्थान पर रहीं।इसी प्रकार जी.पी. इंग्लिश मीडियम स्कूल विरार में आयोजित प्रतियोगिता में ओनिशा सचिन खाडेने प्रथम, स्वरूप संदीप सूर्यवंशी द्वितीय एवं भावना प्रकाश सिरवी तृतीय स्थान पर रहीं। इन विद्यालयों के साथ ही उत्कर्ष इंग्लिश मीडियम, यश विद्यानिकेतन जैसे बारह अन्य स्कूलों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम तीन विजेताओं को मेडल तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर खुशी व्यक्त की। सुंदर पक्षी फोटो फ्रेम और कंदील ने शिक्षकों का ध्यान आकर्षित किया। सभी प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों का यंग स्टार्स ट्रस्ट ने आभार व्यक्त किया। सूत्र संचालन मिलिंद पोंक्षे, सुरेखा कुरकुरे, मुग्धा लेले और भूषण चुरी ने किया।
(Udaipur Kiran) / कुमार