

—चिह्नित 12 भवनों में पहले भवन पर चला वीडीए का हथौड़ा
वाराणसी, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू की गई।
चिहिंत 12 अवैध भवनों में से पहले भवन को तोड़ने के लिए वीडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की टीम की टीम भारी फोर्स के साथ मौके पर पूरी तैयारी के साथ पहुंची।
टीम ने ध्वस्तीकरण के पूर्व दुकानों को खाली करने की चेतावनी दी। अभियान में टीम ने नई सड़क से चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा कारणों से बैरिकेडिंग की थी। बताते चलें कि, दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना के दायरे में कुल 184 भवन हैं। इसमें से 06 भवन प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है। अभियान में चिंहित 06 भवनों में तीन मकान को ध्वस्त किया गया है। इनमें 12 भवनों को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने अवैध घोषित कर इनके स्वामियों को नोटिस देकर 14 नवम्बर तक खुद से तोड़वाने का समय दिया था। समय की अवधि पूरा होने पर टीम फोर्स के साथ दालमंडी पहुंची।
दालमंडी मार्ग को 10 मीटर तक चौड़ा करने की योजना है। इसमें दोनों तरफ पांच-पांच मीटर (10 मीटर)की सड़क, 6.4 (3.2-3.2) मीटर का फुटपाथ और एक आधा-आधा मीटर की केसी ड्रेन नाली है। योजना में कुल 17.4 मीटर में काम होना है। इस योजना में पीडब्ल्यूडी की टीम ने अधिग्रहित भवनों की नापी और निशान पहले ही लगा दिया है। वीडीए के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा और एडीएम आलोक वर्मा अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी