
जींद, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव बीबीपुर में गत नौ जून को हुई फायरिंग मे घायल युवक ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद को गोली मार थी। पुलिस ने जब जांच की तो मामले की सभी परतें खुलती चली गई। जिस पर सदर थाना पुलिस ने खुद पर फायर करने के आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गांव घिमाना निवासी सुरेंद्र ने गत नौ जून को पुलिस मे दी शिकायत में बताया कि था कि उसकी गांव बीबीपुर के कुछ युवकों के साथ शराब ठेके को लेकर रजिंश चली आ रही है। उसी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने उस पर फायर कर दिया। जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने गांव बीबीपुर में एक मकान पर फायरिंग की थी। दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद को गोली मार कर घायल किया।
सदर थाना पुलिस ने आरोपित सुरेंद्र के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, गुमराह करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को साैंप दिया। शनिवार को सदर थाना की जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि आरोपित ने आरोपों से बचने के लिए खुद का गोली मार कर घायल किया था। आरोपित को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा